Flipkart Sign Up Kaise Kare ? Create Flipkart Account in Hindi.
|Flipkart Sign Up Kaise Kare ? Create Flipkart Account in Hindi – आज हम Flipkart account के बारे में बात करने वाले है. जहा हम आपको Flipkart Sign Up कैसे करते है यह सिखाने वाले है. मतलब आज हम आपको flipkart registration करना सिखायेगे. अगर आप फ्लिपकार्ट डॉट कॉम पर अपना अकाउंट बनाना चाहते है, तो आपको हमारी यह पोस्ट पूरी पढनी होगी. जैसे की आप जानते ही होगे flipkart.com india की सबसे popular e-commerce website है. आप इस साईट से online shopping कर सकते है, किसी भी product को अपने घर पर cash on delivery द्वारा मंगवा सकते है. लेकिन Flipkart से shopping करने के लिए आपके पास Flipkart account होना बहुत जरुरी है.
यानि Flipkart login करने के लिए आपको Flipkart sign up करके registration करना होगा .मतलब आपको Flipkart account create करना होगा. जो आज हम आपको सिखाने वाले है. एक बार आप अपना Flipkart account बना लेते है तो आप उस account से Flipkart login करके unlimited product online खरीद सकते है. साथ ही आप Flipkart affiliate भी join कर सकते है और अपने website पर affiliate marketing though online paise कमा सकते है.
Flipkart Account Type Kitne hai ?

सबसे पहेले तो मै आपको बता दू की, आप Flipkart पर 3 अलग – अलग type के account create कर सकते है. जिसमे आप customer account, Flipkart seller account और Flipkart affiliate account बना सकते है. आज आप Flipkart new account कैसे बनाते है यह सिखने वाले है और बाकि बचे Flipkart seller account, Flipkart affiliate account कैसे बनाते है ? यह हम आपको आने वाले दिनों में एक article के जरिये विस्तार में बतायेगे. फ़िलहाल हम आपको Flipkart Sign Up Kaise Kare ? Create Flipkart Account in Hindi में बताने जारे है. लेकिन उससे पहेले Flipkart account के प्रकार को अच्छे से समझ लीजिये.
Flipkart Account : इस account के जरिये आप filpkart से online product खरीद सकते है. और अपने घर पर cash on delivery या SBI net banking और अन्य तरीके से सामान माँगा सकते है. Flipkart Sign Up Kaise Kare ? Create Flipkart Account के इस article में हम यही आपको सिखाने वाले है.
Flipkart Seller Account : अगर आपकी कोई shop है जहा आप electronic, fashion designing etc type की तो आप अपने product को flipkart पर online sell करने के लिए रख सकते है. आपकी mobile शॉप है तो आप available मोबाइल को flipkart पर सेल कर सकते हो और इसके लिए आपको filpkart seller account बनाना होगा.
Flipkart Affiliate Account : अगर आपके पास affilate niche पर कोई website है तो आप filpkart affilate से अच्छा पैसा कम सकते हो. आपके रेफेर से filpkart पर जाने वाले visitor कोई product खरीदते है तो flipkart आपको 0 to 25% तक का affilate commission देगा. अगर आप flipkart affilate account बनाके पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास वेबसाइट का होना बहुत जरुरी है.
Flipkart Sign Up Kaise Kare ? Create Flipkart Account in Hindi.
Step 1 : सबसे पहेले www.flipkart.com पर जाये
Step 2 : अब signup button पे क्लीक करिए निचे दिए गए image को देखिये.

Step 3 : जैसे ही आप flipkart sign up के बटन पे क्लिक करते है. आपके सामने एक popup box ओपन होगा. जिसमे आपको अपने active mobile number को डालना है और continue पर क्लिक करना है.

Note : आपका डाला हुआ mobile number चालू होना जरूरी है क्यूंकि Flipkart आपके mobile पर एक OTP SMS भेजेगा verification code के साथ जो आपको next step में add करना पड़ता है.
Step 4 : जैसे ही आप continue बटन पर क्लिक करते है. आपके सामने next box open होगा जिसको fil करिए.

Mobile Number : यंहा पर अफ्ले ही आपका number ऐड है.
OTP : यंहा पर आपको एक one time password डालना है जो आपके रजिस्टर्ड number पर आया होगा.
Password : अब आपको अपने account के लिए पासवर्ड सेट करना है .
Step 5 : सभी details fill करने के बाद आपको सेव button पर क्लिक करना है.
Congratulations ! आपने flipkart account create करना सिख लिया है. इसी तरह आप Flipkart app पर भी account create कर सकते है और online shoping कर सकते है और साथ ही आप flipkart track order का भी आनंद ले सकते है. लेकिन इससे पहले आपको अपने flipkart account details को update करना है. jजैसे आपका name, addresse, city etc की जानकारी भरनी है . चलिए हम आपको flipkart account details को update कैसे करते है इसको भी बता देते है.
Read also.
- Paytm New Account Kaise Create [ Paytm Register ] Kare.
- EPFO Portal Se UAN Activation Kaise Kare ? UAN Registration in Hindi.
- Amazon Transportation Services Tracking Order Status Online [ in Hindi ].
- Shopclues Order Track | Shopclues Track Order Status Online [ in Hindi ].
Flipkart Account Details Update Kaise Kare.
Step 1 : सबसे पहले www.flipkart.com पर जाये और login कीजिये .
Step 2 : Flipkart account में loginकरने के बाद >> Account par click kar dijiye

Step 3 :अब आप profile information में है जंहा पर आपको profile information और email address के साइड me edit button दिखाई देगा वंहा आपको फॉर्म भरना है

profile information :इसमे आपको अपना नाम और सरनेम भरना है और सेव कर देना है
Email Address :यंहा पर आपको email id add करना है और सेव करना है इसके बाद आपको आपके मेल में एक otp मेल मिलेगा उसमे एक लिंक होगा जिसको ओपन करके आपको verify करना है यह इसलिए की जब भी कोई आपके लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तो उसकी जानकारी आपके जीमेल पर मिलती रहेगी
Step 4 : अब आप left side में manage Addresses पर क्लिक कीजिये और फिर add address के buttonपर क्लिक कीजिये

Step 5 : अब आपको एक फॉर्म को सही से भरना है जिसमे आपके घर की साडी जानकारी देनी है जैसा नीचे दिया गया है .

Name :अपना पूरा नाम
Phone Number : यंहा पर आपको mobile number डालना है .
Pincode :आपको पिन कोड डालना है
Locality : अपने शहर का नाम देना है .
Address :यंहा पर आपको अपने घर की एड्रेस की details भरनी है,ध्यान रहे आपको एड्रेस जानकारी बिलकुल सही से और सावधानी से भरना है
City : अपने शहर का नाम देना है .
State :आपको अपना स्टेट यानि राज्य डालना है
Address type : यंहा पर आपको अपना एड्रेस सेलेक्ट करना है जंहा का अपने एड्रेस दिया है जैसे आपने work प्लेस का या होम प्लेस का वह सेलेक्ट करना है.
Final step जब आप सभी जानकारी सही से भरे दे save button पर क्लिक कर दिजिये.
Last Word : आज आपने flipkart account create कैसे करते है इसके साथ ही flipkart new account में अपना address details और email details को add करके अपने account को पूरी तरह से update करना सिख गए है . यह सभी स्टेप फॉलो करने के बाद आपको कोई problem आती है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है.
Flipkart account कैसे बनाये अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये और हमारे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिये और facebook पर पाने के लिए हमें facebook page को लाइक कीजिये.
Aap Step By Step Samjhate hai iske liye thanks. Apka blog ka Design bhi accha hai
thank you ravi ji aise hi bane rahiye ehindi ke sath.