ITI का फुल फॉर्म क्या है? ITI Full Form in Hindi

क्या आप भी यह जानना चाहते हैं कि ITI ka full form क्या है? बहोत ऐसे लोग हैं जिन्हें ITI और IIT में अंतर ही नहीं पता। और जब भी वह ITI और IIT को देखते हैं तो वह कंफ्यूज हो जाते हैं। वह दोनों डिग्री को एक ही समझ लेते हैं।

असल में उन लोगों को यह पता ही नहीं कि इन दोनों डिग्री में अंतर क्या है? तो आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह बताने की कोशिश करेंगे कि ITI ka full form kya hai?

और साथ ही में हम आपको इससे संबंधित जानकारी भी देंगे जैसे ITI kya hai? ITI करने के फायदे क्या है? ITI करवाने वाले बेहतरीन कॉलेजेस पूरे भारत भर में? और ITI का पूरा नाम क्या है।

ITI को हिंदी में क्या कहते हैं? | ITI Full Form In Hindi

असल में आईटीआई का हिंदी फुल फॉर्म औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है। और इसे हम अंग्रेजी में industrial training institute कहते हैं।

ITI एक प्रकार का शिक्षण संस्थान है जो हर छात्रों को उद्योग के बारे में अच्छी जानकारी देता है और उसके अनुसार शिक्षित भी करता है।

ताकि हर छात्र पाठ्यक्रम के बाद कला करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएं। इस डिग्री में छात्रों को थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जाता है।

ताकि वे अच्छे से उद्योग को समझे किसी भी कंपनी में काम करने के लिए।

कितना समय लगता है ITI कोर्स पूरा करने में?

हमें इस ITI कोर्स में अलग-अलग ट्रेड के अनुसार कोर्स करवाया जाता है।

सामान्य तौर पर इस ITI कोर्स की अवधि 6 माह से लेकर 2 साल तक की होती है। और यह बात पूरी तरह से छात्रों पर निर्भर करता है कि वह कौन सा ट्रेड से चयन करते हैं।

ITI के 2 साल वाले कोर्स में कुल मिलाकर 4 सेमेस्टर होते हैं जिनकी सभी छात्रों को परीक्षा देनी होती है।

कौन सी पढ़ाई ITI में करवाई जाती है?

ITI के अधिकतर कोर्स थ्योरी ज्ञान की तुलना में प्रैक्टिकल ज्ञान पर ज्यादा ध्यान देते है।

ITI के कोर्स का मुख्य लक्ष्य होता है कि वह विद्यार्थियों को काम करने के लिए लायक बनाएं। और उन्हें ऐसी शिक्षा दी जाती है जिससे वे उद्योग को मैनेज कर सके।

ITI का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अंदर टेक्निकल स्किल्स को उत्पन्न करना है।

यह भी पढ़े : IAS full form in hindi

ITI करवाने वाले मशहूर कॉलेजेस पूरे भारत में।

नीचे दिए हुए टेबल में आप कुछ मशहूर कॉलेजेस की लिस्ट देख सकते हैं जो आपको आईटीआई कोर्सेज करवाते हैं।

College’sState/City
Sharda Industrial Training InstituteDelhi
Government Industrial Training For WomenHaryana
Government Industrial Training For WomenGurgaon
Mool Chand Government InstituteHaryana
Government Industrial Training InstituteJhajjar
Lala Ami Chand Private InstituteAnbala
Government Industrial Training InstituteAdampur
Defence Industrial Training InstituteHaryana
Apex Technical Private ITITohana
Government Industrial Training InstituteHaryana
Advance Training AITKanpur
Gyan Sarovar Private ITIFatehabad
Government Industrial Training InstitutePaharipur
Amity UniversityGurgaon
Aliah UniversityKolkata
Aligarh Muslim UniversityUttar Pradesh
Alliance UniversityKarnataka
Akash GangaJharkhand
Akash Private Industrial InstituteHaryana
ABH Private Industrial Training InstituteAllahabad
Adarsh Industrial Training InstituteBhopal
Access Computer Education PrivateAgra
Advance Training InstituteTelangana
Agarwal Industrial Training InstituteRajasthan
Alankar Manila ITI CollegeJaipur
Ambay Private Industrial Training InstituteGhaziabad
Amrutuahini Industrial Training InstituteMaharashtra
Amrapali Industrial Training InstituteBihar
Apex Private Industrial Training InstituteAllahabad

ITI कोर्स में एडमिशन लेने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स।

ITI का फुल फॉर्म क्या है? ITI Full Form in Hindi

ITI के किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए हुए सभी कागजात जरूरी है।

  • 8वीं/ 10वीं/ 12वीं की मार्कशीट सभी सर्टिफिकेट के साथ।
  • एंट्रेंस परीक्षा की सर्टिफिकेट (यदि आपने एंट्रेंस परीक्षा पास किया है)।
  • मेरिट लिस्ट।
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट।
  • आवासीय प्रमाण पत्र (Residental Certificate)।
  • जाति प्रमाण पत्र (Category Certificate) – जहां जरूरी है।
  • Identity Proff जैसे; वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और इत्यादि।
  • निर्देश अनुसार अन्य कागजात जमा करें।

ITI के ऑफिसियल वेबसाइट राज्यों के अनुसार।

State/CityWebsite
बिहारhttps://bceceboard.bihar.gov.in
झारखंडhttps://jceceb.jharkhand.gov.in
हिमाचल प्रदेशhttps://hptechboard.com
छत्तीसगढ़https://cgiti.cgstate.gov.in
उत्तराखंडhttps://admission.aglasem.com
गुजरातhttps://itiadmission.gujarat.gov.in
मेघालयhttps://dectmeg.nic.in
चंडीगढ़https://itichd28.edu.in
दादरा और नगर हवेलीhttps://iti.dnh.nic.in
अरुणाचल प्रदेशhttps://indarun.gov.in
कर्नाटकhttps://dtetech.karnataka.gov.in
महाराष्ट्रhttps://dvet.gov.in
तेलंगानाhttps://iti.telangana.gov.in
पश्चिम बंगालhttps://webscte.co.in
मिजोरमhttps://itiaizawal.mizoram.gov.in
उत्तर प्रदेशhttps://ncvtmis.gov.in
हरियाणाhttps://itiharyana.gov.in
मध्य प्रदेशhttps://iti.mponline.gov.in
राजस्थानhttps://dte.rajasthan.gov.in
त्रिपुराhttps://itiadmission.tripura.gov.in
असमhttps://assamiti.org.in
दिल्लीhttps://itidelhiadmissions.nic.in
केरलhttps://det.kerala.gov.in
आंध्र प्रदेशhttps://iti.nic.in
दमन और दीवhttps://itidaman.in
लक्ष्यद्वीपhttps://lakshadweep.gov.in
मणिपुरhttps://dgt.gov.in
पंजाबhttps://itipunjab.nic.in
जम्मू a और कश्मीरhttps://itijammu.com
तमिनाडुhttps://skilltraining.tn.gov.in

ITI करने के बाद कितना तनखा मिलता है?

अगर हम एक ITI के छात्र की बात करें तो उन्हें शुरुआती दिनों में 10,000 से लेकर 15,000 तक की तनखा मिलती है।

हालांकि यह सैलरी सभी ट्रेड पर लागू नहीं होती, सभी ट्रेड के अलग-अलग सैलरी होते हैं।

और साथ ही में जितने आप अनुभवी होंगे काम करने में आप का वेतन उतना ही अच्छा होगा।

कुल कितने प्रकार के ITI में कोर्स होते हैं?

किसी भी आईटीआई संस्थानों में मुख्य रूप से दो प्रकार के कोर्स होते हैं।

इन संस्थानों में कुछ ऐसे कोर्सेज है जो आठवीं के बाद किए जा सकते हैं और कुछ दसवीं के बाद।

नीचे हमने प्रत्येक कोर्सेज के बारे में बताया है उनकी अवधि के साथ।

8 वीं के बाद किए जाने वाले आईटीआई कोर्सेज।

कोर्सेज का नाम स्ट्रीमअवधि
Weaving of fancy fabricगैर इंजीनियरिंग1वर्ष
Wireman इंजीनियरिंग2वर्ष
Cutting & sewingगैर इंजीनियरिंग1वर्ष
Pattern makerइंजीनियरिंग2वर्ष
Plumberइंजीनियरिंग1वर्ष
Welder (gas & electric)इंजीनियरिंग1वर्ष
Book binderगैर इंजीनियरिंग1वर्ष
Carpenterइंजीनियरिंग1वर्ष
Embroidry and needle workerगैर इंजीनियरिंग1वर्ष
Mechanic tractorगैर इंजीनियरिंग1वर्ष

10 वीं के बाद किए जाने वाले आईटीआई कोर्सेज।

कोर्सेज का नामस्ट्रीमअवधि
Tool & die makerइंजीनियरिंग3वर्ष
Draughtsman (mechanical)इंजीनियरिंग2वर्ष
Diesel mechanicइंजीनियरिंग1वर्ष
Draughts man civilइंजीनियरिंग2वर्ष
Pump operatorइंजीनियरिंग1वर्ष
Fitter engineeइंजीनियरिंग2वर्ष
Motor driving com mechanicइंजीनियरिंग1वर्ष
Turnerइंजीनियरिंग2वर्ष
Dress makingगैर इंजीनियरिंग1वर्ष
Manufactuer foot wearगैर इंजीनियरिंग1वर्ष
Information tech & E.S.Mइंजीनियरिंग2वर्ष
Secretarial practiceगैर इंजीनियरिंग1वर्ष
Machinistइंजीनियरिंग1वर्ष
Hair & skin careगैर इंजीनियरिंग1वर्ष
Refrigerationइंजीनियरिंग2वर्ष
Fruit & vegetables processingगैर इंजीनियरिंग1वर्ष
Mechanical instrumentइंजीनियरिंग2वर्ष
Bleaching & dyeing calico printगैर इंजीनियरिंग1वर्ष
Electrician इंजीनियरिंग2वर्ष
Letter press machine menderगैर इंजीनियरिंग1वर्ष
Commercial artगैर इंजीनियरिंग1वर्ष
Leather goods makerगैर इंजीनियरिंग1वर्ष
Mechanic motor vehicleइंजीनियरिंग2वर्ष
Hand compositorगैर इंजीनियरिंग1वर्ष
Mechanic ratio & T.U इंजीनियरिंग2वर्ष
Surveyor इंजीनियरिंग2वर्ष
Foundry manइंजीनियरिंग1वर्ष
Short metal worker इंजीनियरिंग1वर्ष

ITI संस्थानों में एडमिशन कैसे ले।

किसी भी आईटीआई संस्थान में एडमिशन लेने के लिए हमें आवेदन करना होता है। आवेदन करने के 2 तरीके होते हैं एक ऑनलाइन मोड और एक ऑफलाइन मोड।

ऊपर दिए हुए राज्य के अनुसार आप उनके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं आईटीआई के कोर्स इसके लिए।

अगर आपको ऑनलाइन अप्लाई करना है तो आप समय-समय पर नोटिफिकेशन जरूर से चेक करें।

आपके फॉर्म अप्लाई करने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाती है सरकार के द्वारा।

फिर आपके मेरिट लिस्ट के अनुसार आपको एडमिशन दिया जाएगा आईटीआई संस्थानों में।

यह भी पढ़े : RIP meaning in hindi

ITI करने की कुछ बेहतरीन फायदे।

नीचे आपको कुछ बेहतरीन फायदे मिल जाएंगे ITI कोर्सेज के।

  • ITI आप 8 वीं व दसवीं के बाद भी कर सकते हैं।
  • ITI कोर्सेज में थ्योरी के मुकाबले प्रैक्टिकल ज्ञान भरपूर दिया जाता है। जो आपको अच्छा हुनर देता है काम करने का।
  • अगर आपको आईटीआई करना है तो आपको किसी भी प्रकार की किताबी ज्ञान की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • अगर आपको अपने मेरिट पर सरकारी संस्थान मिलता है ITI करने के लिए तो, आपको कोई भी फीस नहीं देनी पड़ेगी, क्योंकि सरकारी संस्थान फ्री में ITI कोर्सेज करवाते हैं।

निष्कर्ष।

आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको ITI ka full form kya hota hai, ITI in Hindi, ITI ke courses और इत्यादि के बारे में बताया है।

हम यह आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट के द्वारा काफी जानकारी मिली होगी।

यदि आपके मन में भी कोई प्रश्न है ITI से संबंधित तो कृपया करके हमें कमेंट करके जरूर से पूछें।

और यदि आपको लगता है कि यह पोस्ट मदद दायक है तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें।

ITI से संबंधित अधिकतर पूछे गए सवाल।

ITI का फुल फॉर्म क्या है?

ITI का हिंदी फुल फॉर्म औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है। और इसे हम अंग्रेजी में industrial training institute कहते हैं।

ITI कोर्स सरकारी संस्थान से करने में कितना खर्चा आता है?

अगर आपका अच्छा प्रदर्शन रहता है मेरिट लिस्ट में तो आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता क्योंकि, सरकारी संस्थान फ्री में आईटीआई कोर्सेज करवाते हैं।

ITI में क्या पढ़ना पड़ता है?

ITI मैं आपकी थ्योरी ज्ञान से ज्यादा प्रैक्टिकल ज्ञान पर ध्यान दिया जाता है । क्योंकि आईटीआई के बाद मिलने वाले काम प्रैक्टिकल आधारित है।

Leave a Comment